logo

पिछले चुनाव में कही हुई बात का 2024 के लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है असर

आंवला / सिरौली। वैसे इस समय लोक सभा चुनाव अपने तेजी पर है। जहां पर प्रत्येक नेता प्रचार कर रहे है। इसके चलते कल आंवला लोक सभा क्षेत्र के गांव- गांव मे योगी विजयदेव नाथ महाराज पहुंच रहे बहां क्षत्रिय समाज को अपने सम्मान की लड़ाई लड़ने को कहते नजर आ रहे हैं जो मौजूदा सासंद ने क्षत्रिय समाज के बारे में जो भी टिप्पणी की थी। वह इस तहर की भाषा किसी भी समाज को एक सासंद द्वारा कहना शोभा नहीं देती। वो तो एक जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी के सासंद थे। आगे कहा कि जिससे क्षत्रिय समाज में नाराज़गी है सूत्रों की माने तो पिछले चुनाव में आंवाला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के द्वारा कहे गए शब्द जमीदारों की नसबंदी की गई है जमींदारों की औलाद है कभी भी राजनीति में नहीं आएंगी । इस शब्द को लेकर के क्षत्रिय समाज में रोज व्याप्त है , क्षत्रिय समाज हर जगह महापंचायत कर रहा है । और इस बार भाजपा ने क्षत्रिय समाज के काफी दिग्गज लोगों के टिकट काटे हैं ,साथ राज शेखावत की पगड़ी उछाल जाने को लेकर के लेकर क्षत्रिय समाज काफी नाराज है । सूत्रों की माने तो आंवला लोकसभा के क्षत्रिय समाज के लोग लोकसभा में जगह-जगह भ्रमण कर रहे हैं और वहां पर समाज के लोगों को अन्य लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि इस बार परिवर्तन की जरूरत है । नसबंदी शब्द को लेकर बसपा प्रत्याशी भी दंज कसते नजर आ रहे हैं। क्षत्रिय समाज के लोगों को चुनाव से पहले तो 28 अप्रैल को देवचरा में विशाल महापंचायत में पहुंचने को कहा और कहा इस बार हमें पुरी मेहनत व लगन के साथ धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ और सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य के बोट करना है।

50
11290 views